Undoubtedly, Virat kohli is currently one of the best batsman in the world. Virat Kohli has been consistently performing and scoring runs in Every tour, Whether in England, australia, Srilanka or South Africa. Virat Kohli has already smashed 544 runs in Four test match including Two brilliant Centuries. Kohli is just 59 runs away from Rahul Dravid's Highest run getter against England. #INDvsENG5thTest, #Viratkohli, #Teamindia, #Rahuldravid
विराट कोहली के पास पहले नंबर पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। लेकिन, इसके लिए उन्हें और 59 रन बनाने होंगे। आपको बता दें, इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। जी हाँ, भारत की इस दीवार ने साल 2002 में 602 रन बनाए थे। इसके अलावा विराट कोहली मोहम्मद युसूफ का भी एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। पाकिस्तान के रन मशीन मोहम्मद युसफ ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 632 रन बनाए थे। इंग्लैंड में किसी भी एशियाई बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया। ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अब देखना होगा कि विराट कोहली ये दोनों रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं?